Thursday, 13 July 2017

What is share? शेयर क्या होता है ?


शेयर का मतलब होता है हिस्सेदारी । अगर आपने किसी company के शेयर खरीदें हैं तो इसका मतलब आपने उस company में हिस्सेदारी खरीदी है ।

        दूसरे शब्दों में बोलें तो ,  कंपनी अपनी पूंजी को छोटे छोटे हिस्सों में बाँट देती है, उसे शेयर कहते हैं । 
मान लो किसी company के पास कुल 1 लाख शेयर हैं और आपने उस company के 2000 शेयर खरीद लिए तो आपकी उस company में 2% हिस्सेदारी हो गई ।

आपने CNBC आवाज या Zee Business चैनल देखा होगा, उनमें जो नीचे पट्टी पर लिखे होते हैं वो शेयर के नाम होते हैं और उन्हीं के सामने उनकी कीमत भी लिखी होती है कि वो कितना बढ़ गया है और कितना कम हो गया है ।



How many types of share? शेयर के प्रकार ?
आप किसी भी कंपनी से दो तरह के शेयर खरीद सकते हैं – पहले तरह के शेयर को अधिमानित(प्रेफरेंसियल शेयर ) और दूसरे तरह के शेयर को ‘इक्विटि शेयर’ कहा जाता है ।
प्रेफरेंसियल शेयर – इस तरह के शेयरधारक को लाभ में से सबसे पहले हिस्सा मिलता है परंतु शेयरधारक को कंपनी का हिस्सेदार नहीं माना जाता है । लाभ के आधार पर प्रेफरेंसियल शेयर तीन प्रकार के होते हैं – 1. असंचयी अधिमानित शेयर (non-cumulative preferential share) यदि कंपनी किसी कारणवश पहले साल लाभ नहीं कमाती और दूसरे साल लाभ कमाती है तो शेयरधारक दोनों वर्ष का लाभ प्राप्त करने का दावा नहीं कर सकता । 2. संचयी अधिमानित शेयर – यह असंचयी अधिमानित शेयर का उल्टा होता है । मतलब कि शेयरधारक दोनों वर्ष के लिए लाभ लेने का दावा कर सकता है । 3. विमोचनशील अधिमानित शेयर (टिडीम्ड कुमुलेटिव प्रेफरेंसियल शेयर ) इस तरह के शेयरधारक को उसकी पूँजी निश्चित समय के बाद लाभांश के साथ लौटा दी जाती है ।
इक्विटि शेयर – जब शेयर का नाम लिया जाता है तो मुख्य रूप से वो इक्विटि शेयर ही होता है । जो स्टॉक मार्केट में खरीद बिक्री के लिए प्रयोग होता है । इक्विटि ही किसी कंपनी में हिस्सेदारी को निर्धारित करती है और कंपनी के लाभ हानी का उस पर सीधा प्रभाव पड़ता है । इन शेयरधारकों को कंपनी के फैसलों पर अपनी राय और मत देने का अधिकार प्राप्त होता है ।

Market Cap = Number of Shares  X  Current Market Price

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home