Thursday, 13 July 2017

What mean by Broker? How to invest in share market for Beginners in india ?

SEBI द्वारा एक ऐसा Platform तैयार किया गया जिससे कि आम जनता Exchange के अंदर शेयरों की Trading करवा सके । इस Platform को Broker नाम दिया गया । 
दूसरे शब्दों में, Broker एक फ़र्म होती है जिसकी मदद से हम शेयर को खरीदते हैं और बेचते हैं । ध्यान रहे कम ब्रोकरेज हो जिसकी उसी के पास अपना अकाउंट खुलवाना चाहिए । लेकिन हमें सिर्फ Brokerage की तरफ ध्यान नहीं देना चाहिए, हमें देखना चाहिए कि उनका Trading Platform कैसा है, उनकी Back up टीम कैसा काम करती है और क्या वो फोन Service देते हैं या नहीं?
गूगल सर्च करके भी ब्रोकर List को देख सकते हैं जो India के शेयर बाजार में Invest करने में आपकी मदद करेंगे । 

अब बात करते हैं How to invest in share market for Beginners in india या How to invest in share market online की - दोस्तों ये दोनों प्रश्न same ही हैं । Invest करने के लिए हमें किसी Broker के पास Account Open करवाना होता है । उसके बाद ये आपको ID और Password दे देते हैं । फिर आप इनकी Application के द्वारा कहीं भी बैठकर Trading या Investment कर सकते हैं । जिस प्रकार आपको Facebook या Whatsapp का ज्ञान हो गया है, उसी तरह आपको इनके Software का भी ज्ञान हो जाएगा, वैसे भी जो आपको Account Open कर के देगा, वो आपको इसके बारे में जरूर बता देगा । इन सभी Broker का Customer Care का नंबर भी होता है । आप उनसे भी सहायता ले सकते हैं । 



अगर आप Zerodha में अपना Account Open करवाना Chahte हैं तो यहाँ Click करें । 


भारत के Top Ten Broking Firm 
               भारत के Top Ten Broking फ़र्म की लिस्ट सभी के अनुसार अलग - अलग होती है क्योंकि यह Invest करने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह अपने Broker में क्या खासियत चाहता है ।
  • Zerodha        -    20 रुपए प्रति Trade और Delivery Free. पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ । 
  • Upstox (RKSV) - 20 रुपए प्रति Trade और Delivery Free. पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ । 
  • Prostocks      -       15  रुपए प्रति Trade, महीने का असीमित प्लान 899 रुपए में और साल का unlimited trading plan 8999 रुपए में । पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ । 
  • Compositedge    - 20 रुपए प्रति Trade .  पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ ।
  • TradeSmartOnline- 10 रुपए प्रति Trade .  पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ । 
  • My Value Trade - 10 रुपए प्रति Trade .  पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ । 
  • Tradejini -            20 रुपए प्रति Trade .  पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ ।
  • SAMCO -             20 रुपए प्रति Trade .  पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ ।
  • SAS Online -        09 रुपए प्रति Trade .  पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ ।
  • RKGlobal -          09 रुपए प्रति Trade .  पूरी जानकारी के लिए कंपनी की website पर जाएँ । 

    Labels:

    0 Comments:

    Post a Comment

    Subscribe to Post Comments [Atom]

    << Home