Tuesday 23 May 2017

Average Trick in share Market? फ्री cash जरूरी Share Market में

दोस्तों कभी भी अपना पूरा पैसा एकदम ना लगाएँ । आज मैं आपको इसका कारण बताता हूँ और इसका फायदे के बारे में भी समझाने की कोशिश करूंगा ।

उदाहरण के लिए 

हमारे पास 10,000 रूपए हैं । हम ABC कंपनी के stock खरीदना चाहते हैं । माना ABC company के share की price 50 रुपए है । हम starting में 5000 रुपए के 100 share खरीद लेते हैं । लेकिन कुछ समय बाद share की price 45 हो जाती है । ऐसी स्थिति से निपटने के लिए हमारे पास जो Free Cash है वो काम आयेगा । हम हमारे पास जो 5000 रूपए हैं उसके  share खरीदते हैं । 


Number of Share= 5000/45=111 
Total Share = 100+111=211



Buying Average(खरीदे गए share की Average value )=10000/211=47.39

अब जब भी share की value 47.39 से ऊपर जाएगी आपको profit होगा । 

दोस्तों , यह था Average बनाने का तरीका । आशा करता हूँ कि आपको यह Post जरूर पसंद आएगी । 


मैं आपके comment का wait कर रहा हूँ और आपके हर एक comment का reply देने की कोशिश जरूर करूंगा ।

Labels: