Thursday, 13 July 2017

Why should know these questions answer share market beginners? Share Market Basics for Beginner in Hindi

दोस्तों शेयर बाजार में निवेश करने से पहले आपके  दिमाग में अक्षर जो प्रश्न उठते हैं यहाँ पर उन प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश की गई है । यदि फिर भी आपका प्रश्न रह गया है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते हैं । 
How is stock market ? शेयर मार्केट कैसा बिजनेस है ?

यह एक अच्छा business है, आपने सहारा या LIC या और कोई किस्त भी भरी होगी तो वो आपके पैसे stock market में ही लगाते हैं । आप इसको घर बैठे ही कर सकते हैं । इसमें आप खुद ही बॉस हैं। वारेन बफ्फेट , राकेश झुनझुनवाला ये सब stock मार्केट के हीरो कहे जाते हैं ।

Qualification (योग्यता )

इसके लिए किसी  Degree की जरूरत नहीं पड़ती । मतलब कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की Graduation की Degree नहीं चाहिए ।





Document Require for Opening Account in Share Market? शेयर मार्केट में खाता खुलवाने के लिए Require दस्तावेज़ ?
अगर आपने share मार्केट में invest करने का मन बना लिया है तो फिर आप निम्नलिखित Document तैयार कर लीजिए :-
  1. PAN Card 
  2. आधार Card या वोटर Card 
  3. पिछले 6 महीने की Bank Detail  
  4. 2 फोटो 
शेयर बाजार में खाता खुलवाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर click करें 






शेयर मार्केट में फायदा कैसे होता है ? How we earn from stock market?

मान लो हम शेयर मार्केट में 5000 रुपए से शुरुवात करते हैं और किसी ABC कंपनी की शेयर Price 20 रुपए है तो हम 5000 रुपए में ABC कंपनी के 250 शेयर खरीद सकते हैं । अब मान लो कुछ समय बाद ABC कंपनी की शेयर Price 25 हो गई तो हम उन 250 शेयर को बेच देंगे और इस प्रकार हमारा Profit हो जाएगा ।
invested value = 5000
company stock price=20
number of share price=250

when company stock price=25 then sale
so current value=25X250=6250

Profit=6250 - 5000=1250

Minimum Amount to Invest in Share Market? कम से कम कितनी पूँजी Share Market में लगायें ?

जब मैं Share Market के बारे में किसी से बात करता हूँ तो सबसे पहला प्रश्न जो सुनने को मिलता है वो ये है की Sir कम से कम कितनी Amount (राशि ) से हम Share Market में शुरुवात कर सकते हैं ।





 Share Market में पैसे की कोई भी Limit कम (Minimum) या ज्यादा (Maximum) नहीं होती । इसमें आप किसी Company का 1 रुपए में भी Share खरीद सकते हो और किसी Company का 50,000 रुपए में भी 1 Share खरीद सकते हो ।
इसका मतलब यह हुआ कि हर एक Company के share की Price अलग-अलग होती है ।
लेकिन कई Brokerage Firm आपको 5000 रुपए से शुरुवात करने के लिए बोलती हैं ।

दोस्तों अगर Share Market से Related कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप नीचे Comment Box में लिखकर उसके बारे में जानकारी ले सकते हैं ।


How to Trade Online ?  
Online शेयरों को कैसे खरीदें और कैसे बेचें ?

शुरू में आपको facebook और whatsapp का भी ज्ञान नहीं होगा और जब आप उस पर समय बिताते हैं तो आपको knowledge हो जाती है । उसी प्रकार जो ब्रोकर का software होता है , उसकी भी आपको नॉलेज हो जाएगी ।


After opening account, how to learn share market? स्टॉक मार्केट में खाता खुलवाने के बाद कहाँ से सीखें ?



शेयर बाज़ार में खाता खुलवाने के बाद सीखने के साधन :-

1. learn from internet. इंटरनेट पर भी आप सीख सकते हैं ।
2. learn from share market TV channel. शेयर मार्केट वाले टीवी चैनलों से भी आप सीख सकते हैं । 
3. learn from magazine and newspaper. पत्रिका और समाचार पत्रों के माध्यम से भी आप सीख सकते हैं ।

दोस्तों, internet पर सबसे अच्छी तरह शेयर बाज़ार सीखने का साधन हमारा अपना Blog ही तो है । आप सब दोस्तों की वजह से यह हर रोज तरक्की कर रहा है । 
इसके लिए आप सब का दिल से धन्यवाद । 

क्या Job वाला व्यक्ति भी Share Market कर सकता है ?

अगर आप Job करते हैं और Share Market में Invest  (निवेश) करना चाहते हैं तो आप Share Market में Invest कर सकते हैं इसके लिए आपको Job छोड़ने की जरूरत नहीं है । क्योंकि बहुत से Broker आपको AMO का option देते हैं ।

 शेयर बाजार में entry के लिए आपको Job छोडने की जरूरत नहीं है । शेयर बाजार में आप एक बार शेयर को Buy/sell का order डालकर आप जो भी काम करना चाहे कर सकते हैं ।
AMO क्या होता है :


AMO का मतलब  After Market Order होता है । इसका मतलब यह हुआ कि आप Market बंद होने के बाद आप अपना Order भर सकते हैं और यह Order अगले दिन Execute होगा ।
लेकिन अगर आपके पास समय नहीं है तो आप दिनभर में होने वाली stock की movement से अछूते रह सकते हैं ।
अगर आप Market में Job के साथ Invest करना चाहते हैं तो invest कर सकते हैं लेकिन Trading करने के लिए आपको समय चाहिए ।
Investing और Trading में अंतर 
Investing का मतलब लम्बे समय के लिए निवेश करना होता है । यह समय 6 महीने , 1 साल , 2 साल या इससे भी अधिक हो सकता है ।
Trading का मतलब उसी दिन ( Intraday ) या थोड़े समय के लिए निवेश करना होता है ।

क्या शेयर मार्केट से कोई व्यक्ति करोड़पति बन सकता है ?  Is there possible to be Millionaire in stock market ?


जी हाँ , दोस्तों । शेयर मार्केट के द्वारा आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं । बस जरूरत है तो आपकी लगन और मेहनत की । जैसे जैसे आप इसमें समय बिताते जाएंगे, आपको शेयर मार्केट की knowledge आती जायेगी और आप expert बनते जायेंगे ।
हम आपको एक उदाहरण से बताते हैं - R K Dhamani जिन्होंने 32 की उम्र में Trading शुरू की और आज वो भारत के 17वें अमीर व्यक्ति बन गए हैं । राकेश झुनझुनवाला जिनको भारत की stock market का big bull कहा जाता है, उन्होंने 5000 रुपए से इसकी शुरुवात की और आज उनका Portfolio करीब 6500 करोड़ रुपए है ।
इन 2-3 सालों में stock market में करोड़पति बनने वालों की संख्यां में काफी बढ़ोतरी हुई है ।
शेयर बाज़ार में पैसे कमाने के लिए हमें Stock Analysis के बारे में जानना होगा । 
what is stock analysis ? स्टॉक का विश्लेषण से क्या अभिप्राय है ?


stock analysis से मतलब आने वाले समय में कंपनी के शेयर  की कीमत कम होने या ज्यादा होने से है । इसमें हम stock के fundamental और technical चेक करके यह पता लगा सकते हैं कि stock की भविष्य में कीमत कम होगी या ज्यादा    होगी ।


Stock Analysis के लिए हमें fundamental और technical दोनों की knowledge होनी चाहिए ।

Labels:

5 Comments:

At 16 March 2018 at 22:25 , Blogger Unknown said...

Best site for beginnier all words all simple and perfect

 
At 28 April 2018 at 00:40 , Blogger Manish Singh Insan said...

Thanku For this Appreciation

 
At 16 June 2018 at 08:44 , Anonymous Anonymous said...

very nice

 
At 31 December 2018 at 08:17 , Blogger Nishant said...

Thanks bro,.bahut hi simple bhai

 
At 12 November 2019 at 19:42 , Blogger Unknown said...

Bilkul simple Likha h

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home