Monday, 11 December 2017

Basic Knowledge of Option Market



Options दो प्रकार के होते हैं - Call Option and Put Option. आप इन दोनों में से Buyer भी हो सकते हैं और Seller भी ।

इनके बारे में समझने के लिए हम Practical Example लेते हैं । मान लो राम  और श्याम दो दोस्त हैं । राम को  पता चला कि श्याम के खेत के पास से Highway Road बनने वाला है और श्याम अपना खेत बेच रहा है । राम ने श्याम से खेत की कीमत पुछी तो श्याम ने उसकी कीमत 15 लाख बताई ।

राम के मन में दो विचार चल रहे थे, पहला विचार था यदि Highway खेत में से या पास से गुजरा तो खेत की काफी रकम मिल जाएगी और अगर Highway  Project  कैंसिल हो गया तो खेत खरीदने में घाटा आ जाएगा ।

तभी राम के दिमाग में एक सुझाव आया, वो सुझाव था Win-Win Position का ।

राम अपने दोस्त श्याम के पास गया, उसने श्याम को 1 लाख रुपए दिये और कहा की मैं 15 लाख में आपका खेत खरीदने को तैयार हूँ , मगर आपको 6 महीने तक इंतजार करना पड़ेगा । श्याम ने कहा ठीक है मैं आपको 6 महीने के बाद 15 लाख में आपको अपना खेत दे दूंगा । लेकिन अगर आपने ये खेत लेने से मना कर दिया तो यह 1 लाख रुपया आपको वापिस नहीं होगा ।

अब 6 महीने बाद तीन बातें हो सकती थी -
  1.  Highway Project आया और उस जमीन की कीमत दोगुनी हो गई । 
  2. Project नहीं आया, इसलिए लोग निराश हो गए और उस जमीन की कीमत घटने लगी । 
  3. Project तो नहीं आया लेकिन जमीन की कीमत में भी कोई असर नहीं पड़ा । 
ऊपर दिये गए उदाहरण में जमीन एक Derivative बन गई और राम तथा श्याम के बीच जो सहमति (Agreement ) हुई वह Option कहलायेगी । उदाहरण में श्याम एक Agreement seller या writer है तथा राम एक Agreement Buyer है ।
दूसरे शब्दों में बोले तो राम Options Buyer है तथा श्याम Options Seller/Writer.
  जिस एक लाख रुपए पर यह Agreement हुआ था उसको हम Premium बोल सकते हैं । 5 लाख जो जमीन की कीमत लगी है वह Strike Price कहलाएगी ।
Options में Expiry एक महीने में होती है ।
 Option  Market के बारे में कुछ छोटी - छोटी बातें :-

Strike Price
जिस Price पर दोनों सहमत हुए हैं वह Strike Price कहलाती है ।
उदाहरण के लिए, ITC Nov 270 CE  इसमें Strike Price 270 है ।
Call Option के लिए आपको Search Box में Stock का नाम लिखकर पीछे CE लगाना होता है ।



Option Market में जब हमें लगता है कि कोई script नीचे गिरने वाली है मतलब कि उसकी Price कम होने वाली है तब हम Put खरीदते हैं । या फिर हम Call को शॉर्ट कर सकते हैं । Put Option के लिए आप Search Box में स्टॉक का नाम लिखकर PE लगाएँ ।

और जब हमें लगता है कि कोई Script बढ़ने वाली है मतलब कि उसकी कीमत बढ़ने वाली है तब हम Call को Buy करते हैं या फिर Put को Short कर सकते हैं । 

Labels: