शेयर की कीमत कैसे ऊपर नीचे होती है ? How share price go up or down?
शेयर को खरीदने वाले ज्यादा हो तो शेयर की कीमत बढ़ती जाती है और जब शेयर को बेचने वाले ज्यादा हो तो कीमत घटती जाती है । अगर कंपनी का तिमाही , छमाही या वार्षिक परिणाम बढ़िया आ जाए तो शेयर की कीमत बढ़ती जाती है और अगर परिणाम गंदा आ जाता है तो शेयर की कीमत घटती जाती है ।
अगर कोई प्राकृतिक घटना घट जाए जैसे बाढ़ आना , सुनामी आना , भूकंप आना आदि तथा आंतकवादी attack आदि से भी शेयर की कीमत पर प्रभाव पड़ता है क्योंकि इन सभी से देश की Economy पर प्रभाव पड़ता है ।
कुछ International Factor से भी शेयर पर प्रभाव पड़ता है । कुछ इंटरनेशनल Factor हैं - किसी दूसरे देश में चुनाव , कच्चा तेल (Crude Oil), आंतकवादी अटैक, Dollar Index का ऊपर नीचे होना आदि ।
ज़्यादातर किसी भी Stock की Price का ऊपर नीचे होना Demand and Supply पर निर्भर करता है । Demand and Supply के कारण किसी भी चीज की कीमत पर प्रभाव पड़ता है, यह हम रोजमर्रा की जिंदगी में भी देख सकते हैं ।
इसको हम एक Practical Example की मदद से देखते हैं । भारत में पहले बकरी का दूध मुश्किल से ही कोई खरीदता था और अगर खरीदता था तो उस दूध की कीमत 40 रुपए से ही नीचे थी लेकिन जब डेंगू का रोग फैला तो उसी एक किलो दूध की कीमत 2000 रुपए तक हो गई थी क्योंकि डॉक्टर ने बकरी का दूध डेंगू में लाभदायक बताया था
इस प्रकार जब बकरी के दूध की Demand हुई और मुश्किल से मिलने लगा तो उसकी Price बढ़ती गई । Supply के Case में भी ऐसा ही होता है । जब बेचने वाले ज्यादा हो जाते हैं और खरीदने वाले कम तो Price का गिरना स्वाभाविक ही है ।
कई बार Demand and Supply को Artificial तरीके से भी Generate किया जाता है, जिससे की नए नए Trader उनके जाल में फंस जाते हैं । जो बड़े - बड़े Investor होते हैं वो कम Volume वाले किसी भी Stock में Artificial Demand को दिखाते हैं और नए Trader उनके इस जाल में फंस जाते हैं और Stock की इस बढ़ी हुई Price पर Share खरीदते रहते हैं तथा बड़ा Investor अपने Share इस High Price पर बेचकर बाहर निकलता रहता है । बड़े Investor के पास शेयरों की संख्या ज्यादा मात्रा में होती है जिसके कारण वह अपने बचे हुए शेयरों के द्वारा Share Price को नीचे ले आता है । जो नया Trader था वो कुछ दिन या कुछ महीने अपने Share की Price का ऊपर आने का इंतजार करता है, मगर जब नहीं आती तो वह Share की कम Price पर ही अपने Share बेचकर बाहर निकल जाता है और फिर बड़ा Investor शेयर की इस कम कीमत पर अपने शेयरों को खरीदना शुरू कर देता है ।
इस प्रकार शेयर की कीमत Demand and Supply पर तो निर्भर करती है परंतु कई बार हम इस Artificial Demand and Supply के चक्कर में फंस जाते हैं । हमें उस Share में Invest करना चाहिए जिसमें ज्यादा Volume होता हो ।
ज़्यादातर किसी भी Stock की Price का ऊपर नीचे होना Demand and Supply पर निर्भर करता है । Demand and Supply के कारण किसी भी चीज की कीमत पर प्रभाव पड़ता है, यह हम रोजमर्रा की जिंदगी में भी देख सकते हैं ।
इसको हम एक Practical Example की मदद से देखते हैं । भारत में पहले बकरी का दूध मुश्किल से ही कोई खरीदता था और अगर खरीदता था तो उस दूध की कीमत 40 रुपए से ही नीचे थी लेकिन जब डेंगू का रोग फैला तो उसी एक किलो दूध की कीमत 2000 रुपए तक हो गई थी क्योंकि डॉक्टर ने बकरी का दूध डेंगू में लाभदायक बताया था
इस प्रकार जब बकरी के दूध की Demand हुई और मुश्किल से मिलने लगा तो उसकी Price बढ़ती गई । Supply के Case में भी ऐसा ही होता है । जब बेचने वाले ज्यादा हो जाते हैं और खरीदने वाले कम तो Price का गिरना स्वाभाविक ही है ।
कई बार Demand and Supply को Artificial तरीके से भी Generate किया जाता है, जिससे की नए नए Trader उनके जाल में फंस जाते हैं । जो बड़े - बड़े Investor होते हैं वो कम Volume वाले किसी भी Stock में Artificial Demand को दिखाते हैं और नए Trader उनके इस जाल में फंस जाते हैं और Stock की इस बढ़ी हुई Price पर Share खरीदते रहते हैं तथा बड़ा Investor अपने Share इस High Price पर बेचकर बाहर निकलता रहता है । बड़े Investor के पास शेयरों की संख्या ज्यादा मात्रा में होती है जिसके कारण वह अपने बचे हुए शेयरों के द्वारा Share Price को नीचे ले आता है । जो नया Trader था वो कुछ दिन या कुछ महीने अपने Share की Price का ऊपर आने का इंतजार करता है, मगर जब नहीं आती तो वह Share की कम Price पर ही अपने Share बेचकर बाहर निकल जाता है और फिर बड़ा Investor शेयर की इस कम कीमत पर अपने शेयरों को खरीदना शुरू कर देता है ।
इस प्रकार शेयर की कीमत Demand and Supply पर तो निर्भर करती है परंतु कई बार हम इस Artificial Demand and Supply के चक्कर में फंस जाते हैं । हमें उस Share में Invest करना चाहिए जिसमें ज्यादा Volume होता हो ।
Labels: Learn Stock Market
7 Comments:
Very nice post
kya kisi bade investor ke share bechne share value girti hai ?
Jaruri nahi
good knowledge for begginers to start the trade in stock market
Thanks
thanks for this valuable content
Thanks and I have a swell offer you: What Renovations Increase The Value Of A Home house renovation edmonton
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home