Circuit Breaker in Indian Stock Market in Hindi
Circuit breakers बाजार में Trading को अस्थायी तौर पर रोकते हैं।
यह Circuit breakers ना सिर्फ भारत के Stock Exchanges में लगते हैं
बल्कि दुनिया के अन्य Stock Exchanges में भी लगते हैं। Circuit breakers को आप किसी Stock या Index में देखते हैं।
Rule
आप सोच रहे हैं कि यह Circuit breakers आखिर लगते कैसे हैं। मैं आपको
यहाँ बता दूँ कि Circuit breakers पिछले दिन की Closing Price पर लगते हैं ।
Stock में Circuit breakers
किसी भी Stock में जब पिछले दिन की Closing Price से Share की Current Price 20% या तो ऊपर चली जाती है या 20%
नीचे आ जाती है तो उस Stock में Circuit breakers लग जाता है । यह Circuit कुछ मिनट से लेकर कुछ घंटों तक हो सकता है । जरूरी नहीं है की सभी Stock का Circuit breaker 20% पर ही लगेगा । अगर कोई Stock कई दिन से लगातार गिरता जा रहा है तो यह Exchange द्वारा घटाकर 10% या फिर 5%
भी किया जा सकता है । लेकिन मैं आपको यह बता दूँ कि अगर Stock ऑप्शन और फ्युचर में ट्रेड करता है तो यह Circuit 20% के बाद 25% और फिर 30% पर लग
जाता है और इस तरह से यह हर बार 5% बढ़कर अगला Circuit लगता रहता है । इस तरह से ऑप्शन
और फ्युचर वाले Stock एक दिन में कितने भी बढ़ सकते हैं और कितने भी गिर सकते हैं परंतु
बिना Future and
Option के Stock दिन में 20% से ऊपर नहीं बढ़
या गिर सकते ।
Exchanges में Circuit breakers
जब Nifty या Sensex में से किसी भी Exchange पर पहले Circuit breaker लग जाता है तो दूसरे Exchange पर भी Trading रोक दी जाती है । कोरोना वाइरस के चलते 23 मार्च को Sensex 2991 अंकों की गिरावट के साथ जब 26,924 पर था तो ट्रेडिंग को रोकना
पड़ा जबकि उस समय निफ्टी में सिर्फ 9.6% ही गिरावट थी ।
BSE या NSE में Circuit
breaker तीन चरणों में लगते हैं । पहला 10% पर, दूसरा 15% पर और तीसरा 20%
पर ।
Time Period of Circuit breakers on NSE and BSE
अगर Circuit दोपहर 01 बजे से पहले 10% पर
लगता है तो Trading को 45 मिनट के लिए रोक दिया जाता है और अगर 10% वाला Circuit दोपहर के 01 बजे से 02:30 बजे के बीच लगता है तो Trading को 15 मिनट के लिए रोक दिया जाता है और अगर 02:30 बजे के बाद लगता है तो कोई Trading नहीं रोकी जाती ।
अगर Circuit दोपहर 01 बजे से पहले 15% पर
लगता है तो ट्रेडिंग को 01 घंटा 45 मिनट के लिए रोक दिया जाता है और अगर 15% वाला Circuit दोपहर के 01 बजे से 02 बजे के बीच लगता है तो Trading को 45 मिनट के लिए रोक दिया
जाता है और अगर 02 बजे के बाद लगता है तो कोई Trading नहीं होती , मतलब कि ट्रेडिंग
को पूरी तरह से दिन के बचे हुए समय के लिए रोक दिया जाता है ।
दिन में कभी भी 20% पर Circuit लगने पर उस दिन के लिए Trading को बंद कर दिया जाता है ।
जब कभी भी Exchanges में 10% या 15% पर Circuit लगने के बाद Trading को रोका जाता है तो रुकावट वाले समय के बाद 15 मिनट का
Pre Opening Session
जरूर शुरू होता है जैसे हम सामान्य दिन के शुरुवात में 09 बजे
से लेकर 09:15 बजे तक देखते हैं ।
Labels: Learn Stock Market