Thursday, 13 July 2017

What is Right Issue? What is Bonus Share?

 Share Market in Hindi की इस Series में आप Right Issue in Hindi और Bonus Share in Hindi के बारे में सीखोगे  अगर आप stock market में नए निवेशक हैं तो यदि आपको Bonus Issue या Right issue ना समझ में आए तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि जब आप Share Market 4 में अपना समय बिताएँगे आपको इनकी समझ आती जाएगी ।
What is Right Issue ?
Right Issue क्या है – कंपनी जब अपने विद्यमान शेयरधारकों को ही नए शेयर खरीदने का अधिकार देती है तो उसे Right Issue कहते है । इसमें कंपनी के शेयर की कीमत को बाजार भाव से कम या बाजार भाव पर ही विद्यमान शेयरधारक को नए शेयर खरीदने का मौका दिया जाता है । परंतु यह जरूरी नहीं है कि विद्यमान शेयरधारक Right Issue के लिए Apply करे, यह उसकी मर्जी होती है । नया निवेशक बाजार भाव पर तो खरीद सकता है परंतु Right Issue के द्वारा नहीं खरीद सकता ।



what is Bonus Share?
मान लो ABC कंपनी को बहुत ज्यादा लाभ हुआ । कंपनी ने इस लाभ को अपने कुछ कार्यों में लगाया जैसे नए project खरीदने में , नई ब्रांच शुरू करने में । कार्यों में लगाने के बाद जो पैसा बच गया कंपनी के पास उसको कंपनी ने शेयर में बदल दिया । कंपनी ने इन शेयरों को अपने शेयरधारकों में बाँट दिया । इन शेयरों को ही बोनस शेयर कहा जाता है । इस प्रक्रिया में कंपनी के शेयरधारकों की संख्यां में कोई बदलाव नहीं होता है और इसका सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि इस लाभ का सरकार को Tax नहीं देना पड़ता ।
उदाहरण के लिए, तन्मय के पास ABC कंपनी के 1000 शेयर थे । अब उसकी कंपनी को फायदा हुआ तो कंपनी ने बोनस शेयर देने का ऐलान कर दिया । इन बोनस शेयरों को कंपनी ने अपने सभी शेयरधारकों में बाँट दिया, मान लो अब तन्मय को 48 शेयर मिले तो तन्मय के पास कुल 1048 शेयर हो गए । इस प्रकार कंपनी को profit होने पर तन्मय को भी लाभांश के रूप में 48 शेयर free में दिए गए ।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home