Sunday 3 May 2020

Harami Pattern kya hai?

Harami Pattern यह पैटर्न दो candles से बना होता है, इसमें पहले candle बड़ी और दूसरी Candle छोटी होती है। दूसरी Candle इतनी छोटी होती है कि यह पूरी की पूरी पहली वाली Candle में समा जाती है । यह Engulfing Pattern के बिल्कुल उल्टा होता है । Engulfing में पहली Candle छोटी होती है और दूसरी Candle बड़ी होती है । Engulfing Pattern को Detail में पढ़ने के लिए यहाँ Click करें ।




अगर हम Share Market की बात करे तो हर कोई पैसे कमाना चाहता है क्योंकि Fundamental Analysis ज्यादा समय में तो आपको अच्छे पैसे कमा कर दे सकता है  लेकिन थोड़े समय में पैसे कमाने के लिए Technical Analysis आना चाहिए । Technical Analysis में Candlestick Pattern का भी अहम रोल होता है । Candlestick Pattern कई तरह के होते हैं । इसलिए आज हम आपको सिर्फ Harami Pattern के बारे में बताएँगे, इससे पहले हम Engulfing Pattern के बारे में बता चुके हैं, अगर आपने हमारी वो Post अभी तक नहीं पढ़ी है तो आप उस Pattern को भी पढ़ ले ताकि आप धीरे धीरे Technical Analysis करना सीख जाये ।




Bullish Harami Pattern क्या होता है ?


ज़्यादातर Trader Candlestick Pattern को देखते हैं और जैसे ही उनको कैंडल के पैटर्न से सिग्नल मिलता है तो वो उस ट्रेड में अपना पैसा लगा देते हैं । यहाँ पर हम आपको Bullish हरामी पैटर्न के बारे में बताएँगे जो की आपको किसी भी स्टॉक में Bullish मतलब की तेजी का सिग्नल देता है । इस पैटर्न को देखते ही ज़्यादातर ट्रैडर उस स्टॉक को Buy करने में टूट पड़ते हैं ।
यह Candlestick Pattern दो Candles से मिलकर बना होता है । इसमें पहले Candle bearish होती है जो की बड़ी candle होती है और दूसरी Bullish Candle होती है जो कि आकार में छोटी होती है । दूसरी candle इतनी छोटी होती है कि यह पूरी की पूरी पहली candle में समा जाती है ।

यह Pattern अगर आपको एक strong downtrend के बाद नजर आए तो यह ज्यादा असरदार होता है लेकिन अगर आपको यह पैटर्न trend के बीच में नजर आए तो आपने इसको इग्नोर करना है । अगर यह पैटर्न strong downtrend के बाद बनता है तो trader इसमें buy करने पर टूट पड़ते है और जिससे Stock की क़ीमत बढ़ जाती है ।
अगर किसी Support के नजदीक भी यह बनता है तो भी Buyer इसमें Seller पर हावी हो जाते हैं ।

Condition for this Pattern 


  1. यह पैटर्न Downtrend के बाद बनना चाहिए । 
  2. पहली Candle का Open इसी Candle के Close से ज्यादा होता है । 
  3. दूसरी Candle का Open पहली वाली Candle के Close से ऊपर या बराबर होता है तथा दूसरी Candle का Close पहली वाली Candle के Open से कम होता है । 
इस Pattern में पहली Candle जितनी बड़ी होगी और दूसरी Candle जितनी छोटी होगी, यह पैटर्न उतना ही strong सिग्नल देगा । दूसरी candle जो कि bullish nature की है, अगर यह पहली candle की position के अगर down में बनती है तो ट्रेंड slow nature का होगा और यदि दूसरी Candle पहले वाली candle के mid या top पर बनती है तो ट्रेंड fast nature का होगा । 


Bearish Harami Pattern क्या होता है ?

यह Candlestick Pattern दो Candles से मिलकर बना होता है । इसमें पहले Candle Bullish  होती है जो की बड़ी candle होती है और दूसरी Bearish Candle होती है जो कि आकार में छोटी होती है । दूसरी Candle इतनी छोटी होती है कि यह पूरी की पूरी पहली Candle में समा जाती है ।

यह Pattern अगर आपको एक Strong Uptrend के बाद नजर आए तो यह ज्यादा असरदार होता है लेकिन अगर आपको यह पैटर्न trend के बीच में नजर आए तो आपने इसको इग्नोर करना है । अगर यह पैटर्न Strong Uptrend के बाद बनता है तो trader इसमें Sell  करने पर टूट पड़ते है और जिससे Stock की क़ीमत घट  जाती  है ।
अगर किसी Resistance के नजदीक भी यह बनता है तो भी Seller  इसमें Buyer पर हावी हो जाते हैं ।

Condition for this Pattern 


  1. यह पैटर्न Uptrend के बाद बनना चाहिए । 
  2. पहली Candle का Open इसी Candle के Close से कम होता है । 
  3. दूसरी Candle का Open पहली वाली Candle के Close से कम या बराबर होता है तथा दूसरी Candle का Close पहली वाली Candle के Open से ज्यादा  होता है । 





इस Pattern में पहली Candle जितनी बड़ी होगी और दूसरी Candle जितनी छोटी होगी, यह पैटर्न उतना ही strong सिग्नल देगा । दूसरी candle जो कि bearish nature की है, अगर यह पहली candle की position के अगर Top में बनती है तो ट्रेंड slow nature का होगा और यदि दूसरी Candle पहले वाली candle के Mid या Down पर बनती है तो ट्रेंड fast nature का होगा ।

सिर्फ इसी पैटर्न को देखकर ट्रेड लेने से पहले हमने किसी दूसरी इंडिकेटर को भी देखना है ताकि हमारी ट्रेड 100% सही जा सके ।

Labels: