What is Leverage in market in Hindi
leverage kya hota h, Hindi me padhe
मान लो आपके पास 10000 रुपए हैं । आप 200 रुपए की कीमत के 50 शेयर खरीद सकते हैं, उसी दिन शेयर की कीमत 210 रुपए हो गई, तो आपको उस दिन 500 रुपए का लाभ हुआ ।
कुछ Broker intraday के लिए 20 गुणा, कुछ 15 गुणा और कुछ 10 गुणा Leaverage देते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आपका Broker जितना गुणा आपको Leverage देता है, आपकी Amount उतने गुणा हो जाती है और फिर आप उस हिसाब से अपने शेयर खरीद सकते हैं ।
मान लो आपका ब्रोकर आपको 20 गुणा Leverage देता है तो आपकी राशि 10000 का 20 गुणा करने पर 2 लाख हो गई । अब आप 200 रुपए की कीमत वाले 1000 शेयर खरीद सकते हैं और फिर शेयर की कीमत 210 होने पर जब आप अपने शेयर को बेचेंगे तो आपको 10 हजार का लाभ हुआ ।
यह सब Leverage लेने पर फायदा हुआ । अब आप समझ गए होंगे कि Leverage में आप अपने Trading Account में कम राशि होने पर भी ज्यादा शेयर खरीद खरीद सकते हैं ।
अब प्रश्न् मन में यह उठता है कि Leverage लेने के लिए ब्रोकर को कोई Extra Charge या कोई Document भेजना पड़ता है क्या ?
जी नहीं, दोस्तों । ना तो आपको कोई अतिरिक्त राशि देनी पड़ती है और ना ही आपको कोई Document भेजने की जरूरत पड़ती है । आपका Trading Account खुलने पर ये सब सुविधा आपको अपने आप मिल जाती है ।
ब्रोकर Leverage क्यों देता है और क्या Beginner को Leverage लेकर Trading करनी चाहिए ?
मान लो आपके पास 10000 रुपए हैं । आप 200 रुपए की कीमत के 50 शेयर खरीद सकते हैं, उसी दिन शेयर की कीमत 210 रुपए हो गई, तो आपको उस दिन 500 रुपए का लाभ हुआ ।
कुछ Broker intraday के लिए 20 गुणा, कुछ 15 गुणा और कुछ 10 गुणा Leaverage देते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि आपका Broker जितना गुणा आपको Leverage देता है, आपकी Amount उतने गुणा हो जाती है और फिर आप उस हिसाब से अपने शेयर खरीद सकते हैं ।
मान लो आपका ब्रोकर आपको 20 गुणा Leverage देता है तो आपकी राशि 10000 का 20 गुणा करने पर 2 लाख हो गई । अब आप 200 रुपए की कीमत वाले 1000 शेयर खरीद सकते हैं और फिर शेयर की कीमत 210 होने पर जब आप अपने शेयर को बेचेंगे तो आपको 10 हजार का लाभ हुआ ।
यह सब Leverage लेने पर फायदा हुआ । अब आप समझ गए होंगे कि Leverage में आप अपने Trading Account में कम राशि होने पर भी ज्यादा शेयर खरीद खरीद सकते हैं ।
अब प्रश्न् मन में यह उठता है कि Leverage लेने के लिए ब्रोकर को कोई Extra Charge या कोई Document भेजना पड़ता है क्या ?
जी नहीं, दोस्तों । ना तो आपको कोई अतिरिक्त राशि देनी पड़ती है और ना ही आपको कोई Document भेजने की जरूरत पड़ती है । आपका Trading Account खुलने पर ये सब सुविधा आपको अपने आप मिल जाती है ।
ब्रोकर Leverage क्यों देता है और क्या Beginner को Leverage लेकर Trading करनी चाहिए ?
ब्रोकर अपने कस्टमर को Intraday के लिए इसलिए Leverage देता है क्योंकि इससे उसकी Brokerage बनती है ।
Beginner को Leverage लेकर Trading नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप ज्यादा मुनाफे के चक्कर में ज्यादा नुकसान कर बैठेंगे । जब आप Indicator, Candlestick Pattern और Stoploss के बारे में सीख जाएंगे तब आप Leverage लेकर काम कर सकते हैं ।
Labels: Learn Stock Market
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home