what is stock split ? What is Dividend?
मान लो ABC कंपनी के शेयर की कीमत 1000 रुपए है । इतनी ज्यादा कीमत होने के कारण कुछ लोग इतने महंगे शेयर को खरीद नहीं पाते । अगर शेयर की कीमत कम हो जाती है तो उस कंपनी के शेयर को खरीदने वालों की संख्यां में बढ़ोतरी हो सकती है ।
मान लो अजय के पास ABC कंपनी के 1000 की कीमत पर 100 शेयर हैं । कंपनी stock split का option लेकर आती है । मान लो कंपनी 1:1 में स्टॉक को split करती है ।
अब stock split होने के बाद अजय के पास ABC कंपनी के 200 शेयर हो जाएंगे लेकिन जो शेयर की कीमत है वो भी आधी हो जाएगी ।
लेकिन इन दोनों स्थितियों में अजय की investment same रहती है ।
लेकिन इन दोनों स्थितियों में अजय की investment same रहती है ।
stock split होने से पहले -
100 शेयर X 1000 शेयर की कीमत = 100000 अजय की टोटल investment
100 शेयर X 1000 शेयर की कीमत = 100000 अजय की टोटल investment
stock split होने के बाद -
200 शेयर X 500 शेयर की कीमत = 100000 अजय की टोटल investment
200 शेयर X 500 शेयर की कीमत = 100000 अजय की टोटल investment
stock split की कुछ भी Ratio हो सकती है, जैसे - 1:1, 2:1, 3:1 , 4:1
stock split का stock के fundametal पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । स्टॉक split कंपनी को लाभदायक दर्शाता है ।
Reverse split - यह stock split के बिल्कुल opposite होता है । यह दर्शाता है कि कंपनी की condition खराब है और यह अपने शेयर की कीमत बढ़ा कर कुछ लोगों को आकर्षित करना चाहती है क्योंकि वो लोग शेयर की कीमत तो देख लेते हैं की शेयर की कीमत ज्यादा हो गई है, लेकिन वो यह नहीं देखते कि शेयर की कीमत में कैसे वृद्धि हुई है । जिस investor के पास कंपनी के शेयर थे, उसके शेयरों की संख्या Reverse split होने के बाद कम हो जाती है ।
Dividend क्या होता है ?
कंपनी अपने profit का कुछ हिस्सा shareholders के साथ बांटती है, उसे Dividend कहते हैं । फिलहाल 10 लाख तक के Dividend पर कोई Tax नहीं लगता ।
अगर कोई कंपनी अब तक Dividend दे रही है तो इसकी कोई गारंटी नहीं है कि कंपनी भविष्य में भी Dividend देती रहेगी ।
कंपनी जो Dividend देती है, वो Face Value पर दिया जाता है । अगर 10 Rs. की Face Value वाली Company 200% Dividend दे रही तो इसका मतलब वह 20 रुपए प्रति शेयर Dividend दे रही है ।
Dividend के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ Click करें ।
Dividend के बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए आप यहाँ Click करें ।
Labels: Learn Stock Market
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home