Golden Rule For Investment
शेयर बाजार में Trading करने से पहले आपके कुछ Rule होने जरूरी हैं क्योंकि बिना किसी Rule के आप सही तरीके से Trade नहीं ले पाएंगे । अगर आप Share Market में पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने कुछ Rule बनाने होंगे और उन Rules के मुताबिक ही आपको Trade करना पड़ेगा । वरना शेयर बाजार में आप पैसा कमाना तो दूर, आपके पास जो पूँजी थी वह भी यहीं शेयर बाजार में खो कर शेयर बाजार से Out हो जाओगे ।
आपके द्वारा बनाए गए Rules से आप Discipline में रहकर आप Trade करेंगे और आप अनचाही Trade से भी बच सकते हैं ।
आप कुछ Rules निम्न अनुसार बना सकते हैं :
आपके द्वारा बनाए गए Rules से आप Discipline में रहकर आप Trade करेंगे और आप अनचाही Trade से भी बच सकते हैं ।
आप कुछ Rules निम्न अनुसार बना सकते हैं :
- No Taking a Trade is Also a Trade. मतलब Position ना लेना भी एक Position है ।
- धैर्य रखिए–जब तक कि कोई भी stock आपके द्वारा बनाए गए setup में ठीक से ना आए ।
- किसी Indicator में Specialist बनिए ।
- रातों रात अमीर बनने का सपना ना देखें, आपको सिर्फ Consistent Profit कमाना है ।
- सारी पूंजी एकदम से ना लगाएँ और ना ही एक ही Stock में लगाएँ ।
- Regulatory Stocks में News का ध्यान रखें । For Example – Telecom Regulatory, Pharma and Airlines stocks.
- Turnover की तुलना करे stock with Peer Stocks and by comparing you can find about Volume.
- कभी भी Trading और Investing में 100% बनने का प्रयास न करे ।
- जब और बेच रहे हो तब आप खरीदो और जब दूसरे खरीद रहे हो तब आप बेचो <--Smart investor Rule.
- Free Cash जरूरी ताकि मार्केट गिरने पर आप अच्छे Stock में Invest कर सके ।
- कभी भी Tips पर Trade ना करें ।
- Stoploss के साथ Trade करें ।
- Govt. Policy के मुताबिक अपनी Strategy और अपने Trading Stocks बदलते रहें ।
- Market की Direction में ही Trade लें, कभी भी Market की Direction के विपरीत Trade ना लें ।
- किसी भी Stocks को Buy करने से पहले Analysis जरूरी है। चाहे आप Fundamentally Analysis करो या फिर Technically Analysis.
- किसी भी stocks से Emotional ना जुड़ें रहें,उस Stock में Target मिलने पर निकल जाएँ ।
- जिस प्रकार Nifty 50 में 51 Stocks हैं, उसी प्रकार हमारी Watch List में भी कुछ Stocks होने चाहिए ताकि जब वो आपकी Buying Range में आए तब आप उनको Buy कर सके ।
Labels: Strategy
2 Comments:
Bahut Hi badiya Bhai
Thx
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home