Tuesday, 12 September 2017

What is MACD indicator in Hindi

MACD kya hota hai 
MACD means Moving Average Convergence and Divergence होता है । यह एक विश्वसनीय (जिस पर विश्वास किया जा सके ) तथा आसानी से प्रयोग किया जाने वाला Technical Indicator है । इसको हम  Fast Exponential Moving Average में से Slow Exponential Moving Average को घटाकर प्राप्त कर सकते हैं । ये दोनों Averages एक दूसरे के पास आती हैं और एक दूसरे से दूर मुड़ जाती है, इसीलिए इनका नाम Moving Average Convergence and Divergence पड़ा है । 




यह एक Lagging Indicator है फिर भी यह Moving Average Cross Over से पहले Signal देता है  । 
                      


MACD Line -   26 Days EMA- 12 Days EMA.
आप इन दोनों Moving Averages की जगह कोई भी दो Moving Average ले सकते हैं। परंतु ये दोनों Moving Averages ज़्यादातर प्रयोग की जाती हैं। 

MACD Signal Line - यह 09 Days EMA होती है । 

Zero Line - यह एक Constant line होती है मतलब कि Fix Line. 





MACD का प्रयोग कैसे करें

  1. जब MACD LINE, Signal Line को काटकर ऊपर आ जाए तो एक Bullish Signal बनता है मतलब कि Buy Signal बनता है । 
  2. जब MACD LINE, Signal Line को काटकर Zero Line से ऊपर आ जाए तो यह एक Uptrend का Signal है। 
  3. जब MACD LINE, Signal Line को काटकर नीचे आ जाए तो एक Bearish Signal बनता है मतलब कि Sell Signal बनता है । 
  4. जब MACD LINE, Signal Line को काटकर Zero Line से नीचे आ जाए तो यह एक  Downtrend का Signal है।




MACD के Advantages(लाभ/फायदे) - यह एक जबरदस्त Indicator है जो कि Trend को पहचानने में हमारी मदद करता है ।
यह Moving Average Crossover से पहले Signal देता है।
MACD के Disadvantages(नुकशान/कमियाँ) - volatile Market में यह काफी Wrong Signal देता है । 
यह एक Lagging Indicator है इसलिए Trend शुरू होने के बाद हमें पता चलता है । 

अकेले इस Indicator के आधार पर आप Buy या Sell का निर्णय न लें, इसके साथ में आप दुसरे Indicator या Pattern का भी ध्यान रखें जिससे कि हमें Trade लेने में आसानी हो ।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home